मां के आरोप, ''नर्सों ने बेटे को कहा तुझे एड्स है, इसलिए कूद गया नहर में''

punjabkesari.in Friday, Apr 20, 2018 - 01:57 PM (IST)

तलवंडी भाई/मुदकी(हैप्पी): 17 अप्रैल को फरीदकोट में सरहिंद नहर में कूद जाने वाले दीपक बजाज (22) पुत्र स्व. मंगत राय बजाज निवासी वार्ड संख्या 11 तलवंडी भाई का आज मंडी बरीवाला के निकट सरायनागा से गली-सड़ी हालत में शव बरामद हो गया, जिसका पोस्टमार्टम नहीं हो सका। आज दोपहर के समय उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।

मृतक की माता ममता रानी ने दीपक के नहर में कूदने का कारण बताते हुए कहा कि 17 अप्रैल को वह अपने बेटे को उपचार हेतु फरीदकोट के एक अस्पताल में लेकर गई तो उसके खून के टैस्ट आदि किए गए। वहां मौजूद 2 नर्सों ने दीपक के सामने ही कह दिया कि उसको काला पीलिया तो है ही साथ में उसे एड्स होने का भी शक है, जो एक लाइलाज बीमारी है और अब उसकी शादी भी नहीं हो पाएगी। 

नर्सों ने उनसे उसके रिहायशी प्रमाण पत्र मांगे ताकि दीपक को बड़े अस्पताल में शिफ्ट किया जा सके। अपने दस्तावेज लेने हेतु जब दीपक वापस तलवंडी भाई के लिए चला तो रास्ते में वह नहर में कूद गया। ममता ने नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें दीपक के सामने ही उसकी बीमारी के बारे में नहीं कहना चाहिए था। 

Vatika