गली सड़ी हालत में मिले शव की हुई पहचान, मां-बाप का इकलौता बेटा था मृतक
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 11:43 AM (IST)

नथाना: युवा वेल्फेयर सोसायटी बठिंडा को नथाना के नजदीक एक युवक का 27 मई को गला सड़ा शव मिला था। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेने के बाद सिविल अस्पताल रामपुरा फूल पहुंचाया था और उसे शिनाख्त के लिए रख दिया था।
गौरतलब है कि गांव कल्याण सुखा का एक युवक कुछ दिनों से लापता था और पुलिस द्वारा मोबाइल ट्रेस करने के बाद उसकी आखिरी लोकेशन महराज इलाके में पाई गई। इसलिए परिवार, गांववासी, रिश्तेदारों और पुलिस द्वारा महराज के आसपास युवक की तलाश शुरू की गई। महराज के नजदीक सरहिंद नहर के झाड़ियों में एक शव मिलने संबंधी सूचना जब परिवार को पहुंची तो उन्होंने तुरंत पुलिस से संपर्क किया। शव इतनी बुरी हालत में था कि पहचान नहीं हो सकी। युवक अपने गांव के पास ही एक धार्मिक संस्था के वैल्डर का काम करता था और वहीं रहता था।
थाना सिटी रामपुरा पुलिस द्वारा उसके साथियों को बुलाकर जब पहचान करने के लिए कहा तो उसके साथियों ने मृतक के पहने हुए जूते, घड़ी, बैल्ट से जसकरण सिंह (21) पुत्र जंग सिंह निवासी कल्याण सुखा के रूप में उसकी पहचान की। इसके बाद पुलिस ने अगली कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवाया और शव उसके वारिसों को सौंप दिया। वारिसों ने युवक का अंतिम संस्कार भी कर दिया है।
परिवार ने जानकारी देते बताया कि जसकरण नशे का आदी नहीं था लेकिन उसके शव के पास से बरामद हुई सरिंज कई सवाल खड़े करती है। परिवार और गांववासियों ने बताया कि उनके परिवार की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है लेकिन फिर भी इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए और मृतक के मौत के असली कारणों का पता लगाया जाना चाहिए। बता दें कि मृतक मां-बाप का इकलौता बेटा था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Breaking : रेल यात्री जरा ध्यान दें! 5 दिनों के लिए बंद रहेंगी ट्रेनें, कई Divert

Radha Ashtami: राधा अष्टमी पर 3 शुभ योग, इस शुभ मुहूर्त में बरसेगी बरसाने वाली की कृपा

SpiceJet छह महीनों तक क्रेडिट सुइस को 10 लाख डॉलर प्रति माह किस्त देः न्यायालय

नरेश उत्तम पटेल ने OP राजभर और संजय निषाद पर साधा निशाना, कहा- ‘भाजपा में उन्हें बोलने की भी छूट नहीं’