होशियारपुर-चिंतपूर्णी मार्ग पर मिला श/व, फैली सनसनी
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 05:19 PM (IST)

होशियारपुर (राकेश): होशियारपुर-चिंतपूर्णी मार्ग पर गांव चौहाल के पास एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना गांव के सरपंच तथा थाना सदर की पुलिस को दी। यह शव एक नाले से मिला। मौके पर पहुंचे एस.एच.ओ. सदर मदन कुमार ने बताया कि उन्हें किसी ने सूचना दी थी कि कोई अज्ञात शव मिला है। पुलिस ने लोगों से उसकी पहचान के बारे में पूछना शुरू किया तो पता चला कि मृतक रविदास नगर आदमवाल का रहने वाला है और उसका नाम 29 वर्षीय सुखविंदर कुमार है।
एस.एच.ओ. का कहना है कि मृतक की बॉडी पर कोई निशान नहीं मिला। हो सकता है किसी दूसरे कारण से उसकी मृत्यु हुई हो। परिवार ने किसी के साथ कोई रंजिश अथवा लड़ाई-झगड़े की सूचना नहीं दी। अगर परिवार कोई शिकायत दर्ज करता है तो उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर सुखविंदर के भाई ने बताया कि उसका भाई तीन दिन से लापता था। उन्होंने सोचा शायद जरूरी काम के लिए कहीं गया होगा। लेकिन दो दिन भी जाने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो उन्हें कुछ गलत होने की आशंका होने लगी। उन्होंने साथ-साथ गांव वालों से भी पूछना शुरू किया और उसकी फोटो लेकर तलाश शुरू की। इसे लेकर थाने में भी उसकी गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद उसे पता चला कि किसी का शव मिला है। जब उसने वहां जाकर देखा तो वह उसके छोटे भाई की लाश थी। उसने पुलिस प्रशासन से मांग की कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि मृतक दिहाड़ी का काम करता था तथा अक्सर घर पर ही रहता था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here