लकड़ी लेने जा रहे बुजुर्ग के साथ हादसा, ट्रैक पर मिली लाश
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 08:42 PM (IST)

बुढलाडा (राम रतन बांसल): पंजाब के बुढलाडा के नज़दीकी गांव दातेवास में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। आज सुबह एक 70 वर्षीय बुज़ुर्ग की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार के अनुसार, रूप सिंह बख्शी सिंह (उम्र लगभग 70 वर्ष) सुबह-सुबह अपने घर के लिए चूल्हे का जलावन (बालन) लेने खेतों की ओर गए थे। वे साइकिल से गांव के पास बनी रेलवे लाइन के पास पहुंचे, और जब वे पटरी पार कर रहे थे, तभी अचानक बठिंडा से दिल्ली जा रही ट्रेन वहां आ गई और वे उसकी चपेट में आ गए।
हादसा इतना भयानक था कि बुज़ुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। चौकी इंचार्ज कुलवंत सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है। शव को बुढलाडा के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here