सुबह टहलने निकले लोगों को पेड़ से लटकता मिला... इलाके में फैली सनसनी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 12:34 PM (IST)

भवानीगढ़ (कांसल): आज निकटवर्ती गांव मुंशीवाला में दलित समुदाय से संबंधित 24 वर्षीय युवक का शव गांव के खेल मैदान में रहस्यमय परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला।
इस घटना की जानकारी देते हुए गांव मुंशीवाला के पूर्व पंच कुलदीप सिंह ने बताया कि उनके चाचा का लड़का गुरजीत सिंह पुत्र शिंदा सिंह, जो मजदूरी करता था, हर दिन की तरह शाम को खाना खाने के बाद घर से टहलने के लिए निकला था और पूरी रात घर नहीं लौटा। कुलदीप सिंह ने बताया कि आज सुबह जब उनके गांव के कुछ लोग सुबह टहलने के लिए गांव के खेल मैदान में गए तो उन्होंने देखा कि एक युवक का शव मैदान में एक पेड़ से लटका हुआ था। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो यह शव उसके चाचा के लड़के गुरजीत सिंह का था। उपरोक्त व्यक्तियों ने घटना की सूचना उनके परिजनों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में जब पुलिस चौकी प्रभारी सुखपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, इसलिए पुलिस इस संबंध में धारा 174 के तहत कार्रवाई कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here