आखिरकार 3 दिन बाद BSF ने पाक रेंजर्स को सौंपी घुसपैठिए की लाश

punjabkesari.in Sunday, Oct 20, 2019 - 08:52 AM (IST)

अमृतसर (नीरज): 3 दिन इंतजार करने के बाद आखिरकार बी.एस.एफ. ने पाकिस्तानी घुसपैठिए गुलफराज की लाश को पाकिस्तानी रेंजर्स के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार जी.आर.पी. की तरफ से शुक्रवार देर शाम को पाकिस्तानी घुसैठिए का पोस्टमार्टम करवाया गया था।

19 वर्षीय गुलफराज हैरोइन तस्करी या घुसपैठ के लिए भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था या फिर किसी ओर उद्देश्य से आ रहा था, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन पाकिस्तान ने कई वर्षों के बाद अपने किसी नागरिक की लाश भारत से वापस ली है। आमतौर पर जब भी कोई पाकिस्तानी घुसपैठिया या हैरोइन तस्कर बार्डर पार करते समय बी.एस.एफ. की गोली से मारा जाता है तो उसकी लाश लेने से पाकिस्तान सरेआम इंकार करता आया है।

पाकिस्तानी रेंजर्स तो जहां तक कह देते हैं कि मारे गए घुसपैठिए या तस्कर पाकिस्तान के रहने वाले ही नहीं हैं। इस बार लाश लेकर पाकिस्तान कौन-सी चाल चल रहा है यह अभी तक किसी को पता नहीं है। पाकिस्तानी रेंजर्स को लाश सौंपते समय बाकायदा ड्यूटी मैजिस्टे्रट की निगरानी में वीडियोग्राफी भी करवाई गई। 

Vatika