पंजाब के इस गांव में हैरान करने वाली घटना, लगातार मिल रहे लड़कों के श/व
punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 01:58 PM (IST)

दीनानगर (हरजिन्द्र सिंह गोराया): दीनानगर में आज फिर दूसरे दिन एक ओर युवक का शव गांव अवांखा के निकट मिलने के कारण सनसनी फैल गई। लगातार शव मिलने कके कारण लोगों में कई तरह के सवाल पैदा हो रहे हैं। वहीं लोगों में दहशत पाई जा रही है। जानकारी के अनुसार अचानक जब सुबह लोगों द्वारा एक युवक का शव देखा गया तो तुरंत दीनानगर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
उधर इस संबंधी दीनानगर थाना प्रमुख अमृतपाल सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने युवक की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव अवांखा में एक युवक का शव नाले में पड़ा है। इसके बाद पर पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। इस युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुरदासपुर सिविल अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रमुख ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा। इस बीच इलाका निवासी ने आशंका जता रहे हैं कि ये युवक अप्रवासी हैं, लेकिन प्रतिदिन युवकों के शव मिलने से क्षेत्र में लोगों द्वारा तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही हैं, जो चिंता का विषय बन गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here