ज़मीन बेच कर कनाडा भेजी जवान बेटी का घर आया शव, देख परिवार में मची चीख-पुकार

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 06:32 PM (IST)

महल कलां: हलका महल कलां के गांव सहौर में पली-बड़ी हाल बाद हमीदी की नौजवान लड़की मनप्रीत कौर पुत्री किसान केवल सिंह निवासी सहौर जोकि एक साल पहले कनाडा के सूबे टोरंटो मिसिसागा शहर में पढ़ाई करने के लिए गई थी। जिसकी 9 अगस्त को मिसिसागा (कनाडा) में मौत हो गई थी, का आज हजारों नम आंखों ने हमीदी के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया। इस दौरान मृत लड़की के परिजनों का विलाप देख हर आंख से आंसू छलक पड़े। इस मौके पर विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी ने अपना दुख साझा करते हुए कहा कि कम उम्र में मनप्रीत कौर का निधन परिवार और समाज के लोगों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि हम दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं। इस मौके पर लड़की के पिता केवल सिंह ने भरे मन से बताया कि उन्होंने मनप्रीत कौर को एक एकड़ ज़मीन बेच कर कनाडा भेजा था।

उन्होंने कहा कि 9 अगस्त की सुबह उन्हें मनहूस खबर मिली थी कि मनप्रीत की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस समय साथी नारायण दत्त, किसान नेता जगराज सिंह हरदासपुरा, मलकीत सिंह ईना महल कलां, अमरजीत सिंह महल खुर्द, बलबीर सिंह सेखे वाले के अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों, पंचायतों, समाज सेवी संस्थाओं के आगुओं ने केंद्र और पंजाब सरकार से परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग करते हए परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Paras Sanotra