नेशनल हाईवे पर खड़ी कार से मिला आर्मी के रिटायर्ड कर्मचारी का शव, फैली सनसनी

punjabkesari.in Thursday, Jan 25, 2024 - 02:47 PM (IST)

रोपड़ : रोपड़ निरंकारी भवन के पास आज संदिग्ध हालत में एक कार से शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान रूपनगर के जगजीत नगर के निवासी आर्मी के रिटायर्ड कर्मचारी के रूप में हुई है, जो मौजूदा समय में कहीं सिक्योरिटी गार्ड का काम करता बताया जा रहा है। पुलिस ने शव और कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मौके पर डी.एस.पी. तरलोचन सिंह ने बताया कि मृतक जगजीत नगर का निवासी है और उम्र करीब 37 वर्ष लग रही है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।   

मृतक के जानकारों ने बताया कि हरप्रीत सिंह पुत्र शेर सिंह आर्मी से रिटायर होने के बाद सिक्योरिटी गार्ड का काम कर रहा था और जगजीत नगर का रहने वाला था। उसके 2 बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि लोगों ने रोपड़ निरंकारी भवन के पास नेशनल हाईवे पर सड़क के किनारे सुबह  PB-12 R 6286 कार खड़ी देखी और कार में धुंधला-धुंधला दिखाई दे रहा था कि कोई व्यक्ति अंदर पड़ा हुआ है। इसके बाद लोगों के सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच  शुरू की। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash