कारगिल के दरास दरिया में गिरे सैनिक का 17 दिन बाद मिला शव

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 09:24 AM (IST)

समराला (गर्ग, बंगड़) : कारगिल में तैनात समराला के नजदीकी गांव ढींडसा निवासी सैनिक पलविंद्र सिंह गत दिनों अपने एक अन्यअफसर के साथ जीप समेत दरास दरिया में गिर गया था। उनकी खोज कर रही भारतीय फौज की टीम ने 17 दिन बाद गुरुवार को पलविंद्र सिंह का शव दरिया में से निकाल लिया।

ड्यूटी दौरान शहीद हुए इस बहादुर जवान का शुक्रवार को पूरे सरकारी सम्मान के साथ उसके ननिहाल गांव रामपुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गत 22 जून को पलविंद्र सिंह अपने एक अन्य अफसर लैफ्टिनैंट शुभान अली के साथ जीप द्वारा मीना मार्ग से दरास को जा रहे थे कि अचानक उनकी जीप दरास दरिया में गिर गई थी। खोज टीम ने 3 दिन बाद जीप को तो दरिया में से निकाल लिया था परन्तु पानी के तेज बहाव में पलविंद्र सिंह व दूसरा अधिकारी बह गए थे। आज जैसे ही फौज की तरफ से परिवार को पलविन्द्र का शव मिल जाने की जानकारी दी गई तो पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। 

Vatika