दुबई में आत्महत्या करने वाले जालंधर के युवक का शव वतन पहुंचा

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 08:57 AM (IST)

अमृतसर(वालिया, कमल): दुबई गए 21 वर्षीय प्रभजोत सिंह पुत्र लखविन्दर सिंह की मृतक देहसरबत का भला चैरीटेबल ट्रस्ट के सरप्रस्त और समाज सेवक डा. एस.पी. सिंह ओबराय के प्रयत्नों से श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची।

जालंधर के कस्बा शाहकोट का निवासी प्रभजोत 13 जनवरी को दुबई गया था और वहां 16 जनवरी को उसने आत्महत्या कर ली थी। घरवालों के मुताबिक दुबई में उपयुक्त काम न मिलने को लेकर प्रभजोत बहुत परेशान था। दुबई में रहते उसके चचेरे भाइयों ने डा. एस.पी. सिंह ओबराय से संपर्क कर प्रभजोत की मृतक देह भारत भेजने को विनती की, जिस पर उन्होंने वहां जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करवा मृतक देह को वतन भेजा।

हवाई अड्डे पर घरवालों से दुख सांझा करने पहुंचे ट्रस्ट के माझा जोन प्रधान सुखजिन्दर सिंह हेर, मनप्रीत सिंह संधू, नवजीत सिंह घई और शीशपाल सिंह लाडी ने बताया कि ट्रस्ट अब तक 138 लोगों की मृतक देह परिजनों तक पहुंचा चुका है। प्रभजोत की मृतक देह भारत भेजने में ओबराय के निजी सहायक बलदीप सिंह चाहल ने भी अहम भूमिका निभाई। इस दौरान मृतक देह के साथ दुबई से आए चचेरे भाई कमलजीत सिंह के अलावा मृतक के मामा दविन्दर सिंह, चाचा प्रगट सिंह, ताया बहादर सिंह आदि ने डा. ओबराय का धन्यवाद किया।

swetha