कब्र में से श/व के निकले हाथ-पांव बाहर, फैली सनसनी

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2024 - 05:41 PM (IST)

पठानकोट (कंवल): जिला पठानकोट के गांव खदावर में उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों द्वारा गांव के कब्रिस्तान में एक दबी हुई लाश के हाथ- पैर कब्र में से बाहर निकले देखे। इस संबंध जानकारी देते हुए गांव के रामेश्वर सिंह तथा मुसलमान समुदाय के मुरीद मोहम्मद ने बताया कि ईद के वक्त नवाज अदा करने के बाद लोगों ने देखा कि कब्रिस्तान में किसी ने ऐसी लाश दबाई हुई है जिसका हाथ और पांव बाहर है। जिस पर राजेश्वर सिंह द्वारा तुरन्त पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर थाना प्रभारी सुजानपुर लवप्रीत सिंह पहुंचे और उन्होंने जांच शुरू कर दी। 

उधर रामेश्वर सिंह तथा मुरीद मोहम्मद का कहना है कि अगर किसी ने लाश दफनाई है तो उसे रीति रिवाज के तहत दफनाना चाहिए था। यह मामला कुछ संदिग्ध लगता है। उन्होंने बताया कि मौके पर एक चारपाई तथा मिट्टी उखड़ने वाला औजार मिला है, जिसकी पूर्ण जांच होनी चाहिए कि आखिर कौन व्यक्ति इस कार्य को करके गया है। वही जब इस संबंध में थाना प्रभारी लवप्रीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में लग रहा है कि कुत्तों द्वारा इसे उखाड़ा गया हो फिर भी पुलिस आसपास के गांव में लोगो से पूछताछ कर जांच की जा रही है। अगर कोई भी तथ्य सामने आते हैं तो उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News