दूषित पानी कारण फरीदकोट नहरों के मर रहे जीव

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 03:19 PM (IST)

फरीदकोट(जगतार):  पंजाब के पांच दरियाओं में से दो का पानी दूषित हो चुका है। शुरुआत  ब्यास दरिया से हुई। इसके साथ-साथ सतलुज दरिया का पानी भी दूषित हुआ है। इसकी आंच फरीदकोट  की राजस्थान और सरहिंद फीडर तक भी पहुंच चुकी है जिसके चलते हजारों की संख्या में मरी हुई मछलियां तथा अन्य जलप्राणि मरकर तैर रहे हैं।  प्रवासी लोग इस जीवों को उठाकर ले जा रहे हैं लेकिन सरकार ने अपील की है कि जो भी लोग इन मछलियो का करेंगे  उनमे बीमारियां फैल सकती है इसलिए इनका सेवन न करें।

 

गौरतलब है कि गत दिनों कीड़ी अफगाना स्थित चड्ढा शुगर मिल से निकला शीरा ब्यास दरिया में मिलने से हजारों मछलियां मर गईं थी। वहीं, जंडियाला गुरु के चिट्‌टा शेर इलाके में 30 गायों की मौत हो गई।  पर्यावरण मंत्री ओपी सोनी ने जांच होने तक मिल को बंद करवा दिया था। इतना ही नहीं मिल को भी सील कर दिया गया है।

Punjab Kesari