फगवाड़ा में युवक पर जानलेवा हमला, बेरहमी से मारपीट कर किया यह हाल

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2024 - 11:40 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा) :  फगवाड़ा के गांव खेड़ा के करीब गोबिन्दपुरा इलाके में एक युवक की बेरहमी से मारपीट करने के हुए बहुचर्चित मामले में थाना सतनामपुरा फगवाड़ा की पुलिस ने करीब पांच दिनों के बाद एक्शन लेते हुए आरोपी हमलावरों के खिलाफ थाना सतनामपुरा में पुलिस केस दर्ज करने की सूचना मिली है। 

जानकारी अनुसार गौरव क्लेर पुत्र चमन लाल वासी गांव खेड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके साथ आपसी किसी बात की पुरानी रंजिश को लेकर गुरप्रीत क्लेर उर्फ गोपी पुत्र बलवीर चन्द्र बीरु, राहुल क्लेर पुत्र टिड्डी, विशाल क्लेर पुत्र टिड्डी, राहुल क्लेर पुत्र राजू,मनी क्लेर पुत्र पुरोतम लाल, रोहित क्लेर पुत्र पुरुषोत्तम लाल, सौरव क्लेर पुत्र हरमेश लाल वासी गांव खेड़ा और पंकज भारद्वाज उर्फ पंडित वासी गांव भानोंकी ने बेसबॉल और डंडों का प्रयोग करते हुए उसकी टांगों और हाथों पर जानलेवा प्रहार करते हुए अपने मोबाइल फोन पर उससे जबरदस्ती माफ़ी मांगने की मांग की और जब उसने मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ जानवरों की तरह मारपीट के दौर को जारी रखा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सतनामपुरा में धारा 323, 341, 365, 148, 149,506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हैरानीजनक पहलू यह है कि पुलिस ने प्रकरण संबंधी जहां 5 दिनों के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज की है वहीं अब इतना सब होने के उपरान्त भी सभी आरोपी पुलिस गिरफ्तारी से बाहर चल रहे हैं? समाचार लिखे जाने तक पुलिस तफ्तीश का दौर जारी है। वहीं आरोपी पक्ष के निकट सूत्रों ने लगाए जा रहे आरोपों कि किसी भी स्तर पर पुष्टि नहीं की है। मामला लोगों में भारी चर्चा का विषय बना हुआ है।

Content Editor

Subhash Kapoor