Jalandhar: प्रताप बाग में युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में आया नया मोड़, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 10:43 AM (IST)

जालंधर (वरुण): जालंधर स्थित प्रताप बाग में युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि युवक पर जो हमला किया गया है वह लड़की को लेकर किया गया है। बदले के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि 7 आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास करने के चलते मामला दर्ज किया है। हमलावरों की गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर रेड की जा रही है।
जानकारी के अनुसार गत दिनों बुधवार को जब जग्गी नान के वाले की दुकान की ओर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था तो अचानक से स्विफ्ट कार ने पम्मा को टक्कर मार दी जिससे वह दूर जाकर गिरा। इसी दौरान स्विफ्ट कार से उतरे हमलावरों ने पम्मा पर जानलेवा हमला कर दिया। यह सारी घटना वहां लगे सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई। लोगों ने भी मौके के हालात देखते हुए वीडियो बना ली और गाड़ी का नंबर नोट कर लिया। वहीं बता दें कि नकोदर में लड़की को लेकर उक्त युवकों में झगड़ा हुआ था तो इस दौरान इमाम हुसैन के खिलाफ नकोदर में मामला दर्ज किया गया था। उसी केस के मामले में मुस्तफा पम्मा के भाई सैफ अली के साथ एस.एस.पी. दफ्तर में आया था। इस दौरान उक्त हमलावरों ने युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here