पुलिसकर्मी पर तेजधार हथियारों से किया जानलेवा हमला, हुई मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2023 - 01:02 PM (IST)

कपूरथला (ओबराय): कार को ओवरटेक करने पर लोगों ने एक पुलिसकर्मी से मारपीट कर दी। इस मामले में इलाज के दौरान पुलिस कर्मी ने दम तोड़ दिया। कर्मचारी पिछले तीन महीने से कोमा में था। इस मारपीट की वीडियो भी वायरल हुई थी। पिछले साल अक्टूबर में कपूरथला-नकोदर रोड पर गांव तलवंडी महिमा के पास ओवरटेक करने को लेकर दो कार चालकों के बीच मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया था, जिसमें दो पुलिसकर्मियों सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद डॉक्टर ने एक पुलिसकर्मी और एक राहगीर की हालत गंभीर बताकर उसे रेफर कर दिया, जबकि एक पुलिसकर्मी का इलाज सिविल में चल रहा है।

घायलों की पहचान कांस्टेबल परमिंदर सिंह निवासी धंदल थाना सदर, कांस्टेबल नवदीप सिंह पुत्र रंजीत सिंह निवासी गांव सैदोवाल और तीसरे घायल की पहचान मनप्रीत सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी कपूरथला के रूप में हुई थी। इस मामले में पुलिस पार्टी के साथ नौजवानों की झड़पर में बुरी तरह घायल हुए सी.आई.ए. स्टाफ में तैनात हवलदार परमिंदर सिंह की आज मौत हो गई।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार 15 अक्टूबर को कांस्टेबल परमिंदर सिंह ड्यूटी के दौरान अपनी निजी कार से नकोदर की ओर जा रहे थे। जब वह गांव तलवंडी महिमा के पास पहुंचे तो आगे जा रही बस को ओवरटेक करने की कोशिश में पीछे आ रहे कार से चालक से मामूली तकरार हो गई। यह जल्द ही खूनी संघर्ष में बदल गई। दूसरे कार चालक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। सभी ने कांस्टेबल परमिंदर सिंह को जमकर पीटा। हमलावर तेजधार हथियार, बेसबॉल के बल्ले और डंडों से लैस थे। इसी बीच कोतवाली थाने में तैनात गांव सैदोवाल निवासी हवलदार नवदीप सिंह ड्यूटी पर आ रहे थे. जब उन्होंने देखा कि भीड़ ने परमिंदर सिंह पर हमला किया है, तो उन्होंने उसे बचाया और अपनी कार में उसे सिविल अस्पताल आने लगे, हमलावरों ने और भी बुरी तहर से मारपीट की। इसी दौरान एक राहगीर मनप्रीत सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी कपूरथला बचाव के लिए आगे आया तो भीड़ ने उस पर भी हमला कर दिया।

'वीडियो हुई थी वायरल

वायरल वीडियो में इस बात की पुष्टि हुई है कि जब हमलावर पुलिसकर्मियों पर हमला कर रहे थे तो कुछ गांव वासी भी भीड़ में शामिल हो गए और कांस्टेबल परमिंदर सिंह को सड़क पर घसीटने लगे और उनके सिर पर ईंटों से हमला कर दिया। बुरी तरह से घायल हवलदार परमिंदर सिंह और राहगीर मनप्रीत सिंह को जालंधर अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

क्या हुई थी कार्रवाई 

इस मामले में पुलिस ने 13 लोगों पर जानलेवा हमले और मारपीट के आरोप में मामला दर्ज किया था, जिसमें से 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब मामले में हत्या की धाराओं के तहत अपराध बढ़ने जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash