छापेमारी दौरान STF टीम पर जानलेवा हमला, तीन घायल, दो आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 09:40 PM (IST)

बठिंडा (विजय): जिले में नशा तस्करी के खिलाफ चल रही पुलिस मुहिम के दौरान मंगलवार देर शाम तलवंडी साबों थाना व एसटीएफ की संयुक्त टीम पर हमला हो गया। सूचना मिली थी कि गांव तियोणा पुजारी में नशा तस्करी का धंधा चल रहा है। छापेमारी के दौरान नशा तस्करों ने पुलिस टीम पर पत्थरों व तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में दो एएसआई सहित एक राहगीर सिविलियन गंभीर रूप से घायल हो गया।

एक एएसआई को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें तुरंत बठिंडा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद जिला पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त एसटीएफ व थाना पुलिस की टीम मौके पर भेजी। कार्रवाई के दौरान दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

गौरतलब है कि हाल ही में सीआईए टू की टीम पर भी लूटपाट के आरोपियों को पकड़ने के दौरान जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हुआ था। उस मामले में भी पुलिस ने बाद में तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। जिला पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करों व अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी हालत में कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News