धार्मिक स्थल पर माथा टेकने गए युवकों पर जानलेवा हमला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 07:49 PM (IST)

होशियारपुर : होशियारपुर के रहने वाले तीन युवकों पर जानलेवा हमला होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कुछ हमलावरों ने जान से मारने की नियत से उक्त युवकों पर हमला कर दिया गया। मामले संबंधी जानकारी देते तलवाड़ा पुलिस स्टेशन के मुख्य अधिकारी हरगुदेव सिंह ने बताया कि गुरुवार को रात करीब 9.30 बजे अभिषेक सोनी, विशाल भाटिया और गुरप्रीत उर्फ ​​साजन माथा टेकने गए थे।  इसी दौरान इन तीनों युवकों पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया गया। जिसमें कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं तलवाड़ा पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया और केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor