रिची KP के मौत के मामले में नया मोड़, विटारा कार चालक का परिवार आया मीडिया के सामने

punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 10:40 AM (IST)

जालंधर (मृदुल) : शनिवार की रात को जालंधर के मॉडल टाऊन में हुए पूर्व सांसद मोहिंदर के.पी. के बेटे रिची के.पी. की सड़क हादसे में मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस द्वारा क्रेटा तथा विटारा कार चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं अब विटारा कार चालक का परिवार मीडिया के सामने आया और पुलिस की जांच पर गंभीर सवाल उठाए।

विटारा कार चालक की मां सुधा कपूर ने बताया कि हादसा माता रानी चौक पर हुआ। क्रेटा गाड़ी ने पहले फॉर्च्यूनर को टक्कर मारी, जिसके बाद फॉर्च्यूनर घूमकर उनकी विटारा गाड़ी से टकरा गई। इस दौरान उनकी गाड़ी में उनका बेटा, पोती और बहू सवार थे, जिन्हें गंभीर चोटें आईं और वे बेहोश हो गए। उन सब को वहां पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाल कर अस्पताल में पहुंचाया। सभी घायलों का इलाज अभी भी एक निजी अस्पताल में चल रहा है और वह भी हादसे के पीड़ित हैं इसलिए पुलिस सही ढंग से जांच करे।

सुधा कपूर ने कहा कि पहले पुलिस ने क्रेटा चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया था, लेकिन बाद में उनकी विटारा गाड़ी को दोषी ठहराते हुए नई एफ.आई.आर. दर्ज कर दी। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग रखी है।

विक्रांत कपूर ने कहा-फॉर्च्यूनर की टक्कर से उनकी गाड़ी बेकाबू हुई

वहीं विटारा कार चालक के भाई विक्रांत कपूर ने कहा कि हादसे में उनकी गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और परिवार के सभी सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि सी.सी.टी.वी. फुटेज में साफ दिख रहा है कि फॉर्च्यूनर की टक्कर से उनकी गाड़ी बेकाबू होकर शोरूम की ओर चली गई।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरे मामले में पक्षपात किया जा रहा है और उन्होंने पुलिस कमिश्नर से भी इस मामले को लेकर निष्पक्ष जांच करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रिची के.पी. की मौत बेहद दुखद है, लेकिन उनके भाई की हालत भी गंभीर बनी हुई है। परिवार ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

सी.सी.टी.वी. फुटेज की सही तरीके से हो जांच

सुधा कपूर ने कहा कि उन्हें भी रिची के.पी. के निधन का बहुत दुख है, वो भी हमारे बच्चों जैसा था, जो उसके साथ हुआ वो बहुत ही बुरा हुआ है। लेकिन पुलिस की ओर से उन पर झूठा केस दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों से अपील की कि घटनास्थल पर लगे सिर्फ एक नहीं बल्कि और भी सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच की जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News