सड़कों पर बेलगाम दौड़ रहे ‘मौत के सौदागर'', फिर भी सुस्त पुलिस प्रशासन

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 11:31 AM (IST)

लुधियाना (सुरिन्द्र): शहर में मौत के सौदागर की तरह दौड़ रहे बेलगाम लोहे व सरिए के ट्रो को रोकने में पुलिस प्रशासन नाकामयाब साबित हो रहा है। शहर के पड़ोस में स्थित उत्तर भारत के प्रसिद्ध लोहा बाजार मंडी गोबिंदगढ़ के कारण शहर की सड़कों पर हमेशा सरिए, स्टील और लोहे के अन्य उत्पादों से लदे ट्रक-ट्राली सरपट दौड़ते हैं लेकिन ऐसे वाहन कभी भी सड़क हादसों का शिकार हो सकते हैं। 

PunjabKesari
इन वाहनों की स्थिति भी काफी खस्ताजनक है। सड़कों पर चल रहे ऐसे वाहन दूसरे लोगों के लिए भी खतरा बना हुए हैं। इन वाहनों पर सुरक्षा के नाम पर कोई रिफ्लैक्टिव टेप या लाइटें नहीं हैं। हालांकि ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी समय-समय पर ट्रांसपोर्ट यूनियनों के पास जाकर उन्हें अपने वाहनों पर रिफ्लैक्टिव टेप लगाने व सड़क सुरक्षा नियमों पर अमल करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं लेकिन उसके सार्थक नतीजे सामने नहीं आ रहे। अब देखना यह है कि क्या शहर का पुलिस प्रशासन ऐसे नियम तोड़ने वाले वाहनों पर कोई कार्रवाई करेगा या खुली आंखों से नियमों की अवहेलना होते देखता रहेगा। यहां यह भी बता दें कि औद्योगिक विकास के साथ-साथ महानगर लुधियाना सड़क हादसों में भी शुमार पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News