गर्मी के कारण एक की मौत
punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 02:04 AM (IST)

रूपनगर(विजय): नए बस स्टैंड से कचहरियों की तरफ जाने वाले मार्ग पर एक साधु के वेश में भीख मांगने वाले व्यक्ति की गर्मी के कारण मृत्यु होने का समाचार प्राप्त हुआ है, जिसका शव सिटी पुलिस द्वारा कब्जे में लेने के बाद सिविल अस्पताल के शवगृह में 72 घंटे के लिए पहचान हेतु रखा गया है।
इस संबंधी सिटी थाना रूपनगर के हवलदार अशरफ खान ने बताया कि गत दिवस उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलने पर जब पुलिस कर्मचारी उसके शव को कब्जे में लेने के लिए गए तो उसका मुंह तथा एक हाथ कुछ आवारा कुत्तों आदि द्वारा खाया जा चुका था। हवलदार के अनुसार मृत व्यक्ति की आयु लगभग 50 वर्ष, कद 5 फुट 6 इंच तथा उसने स्लेटी रंग का पायजामा एवं भगवा कपड़ा ओढ़ रखा था और वह पेड़ के नीचे ही मृत पड़ा था। उक्त मामले में 174 की कार्रवाई अमल में लाई गई है।