संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौ/त, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 11:24 AM (IST)
लुधियाना : गत रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार गिल कॉलोनी में बीती रात 28 वर्षीय युवक गगनदीप सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक को बेसुध हालत में घर पर पड़ा देख भाई ने पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद उसे पहले एक निजी क्लिनिक ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए उसे सिविल अस्पताल रेफर किया गया।
डॉक्टरों ने सिविल अस्पताल में पहुंचने पर गगनदीप को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार गगनदीप सिंह की मौत की वजह नशे की ओवरडोज मानी जा रही है, हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही पुष्टि हो पाएगी। युवक अविवाहित था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है और आगे की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

