नशे की ओवरडोज के कारण हुई थी मौत, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, May 20, 2020 - 04:36 PM (IST)

लुधियाना (राज): थाना स्लैम टाबरी के इलाके भट्टियें की गगनदीप कॉलोनी में रहने वाले नौजवान की संदिघ्ध हालात में मौत हो गई थी। मंगलवार को नौजवान की 'कोरोना' रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जानकारी मुताबिक भट्टियें बेट की गगनदीप कॉलोनी में रहने वाले 27 वर्षीय रिंकू की शनिवार को मौत हो गई थी। पुलिस का कहना था कि बीमारी कारण उसकी मौत हुई है, जबकि घर वालों का कहना था कि नशो की ओवरडोज़ कारण मौत हुई है। उसकी शव सिविल अस्पताल की में रखवा दी थी और उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिविल अस्पताल की डॉ गीता कटारिया ने इस की पुष्टि करते कहा कि सेहत विभाग उस के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर रहा है और उस के परिवार को आईसोलेट किया जा रहा है।


2 साल की बच्ची आई पॉजिटिव 
शहर में 2 साल की लड़की का कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है, जिस से अधिकारी भी हैरान हैं। इस के इलावा आर. पी. ऐफ्फ. जवानों के संपर्क में आए 3 टिकट चैकर और 3 ओर मरीज़ पॉजिटिव पाए गए हैं। नाम पता गलत होने के कारण अब तक उनका पता नहीं मिल सका है। सेहत आधिकारियों मुताबिक ऐसे लोग दूसरे लोगों को बीमार कर सकते हैं। उनको ढूँढने के लिए टीमें तैनात कर दीं गई हैं। 

Edited By

Tania pathak