परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, आंगन में खेल रहे 5 वर्षीय बच्चे की हुई मौत

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 11:09 AM (IST)

गढ़दीवाला(भट्टी): गत शाम 6 बजे के करीब गढ़दीवाला इलाके के गांव राजू दवाखरी में एक बच्चे के सिर पर लोहे की ग्रिल गिरने से उसकी मौत हो गई। इस संबंधी मृतक बच्चे के दादा कश्मीर सिंह ने नम आंखों से बताया कि उनके घर में टाइल्स लगवाने का काम चल रहा था और उसके चलते कुछ गरिल्लें उतार कर रखी हुई थीं।

उसने बताया कि उसका साढ़े पांच साल का पोता वंशदीप सिंह खेलता हुआ गरिल्लों की तरफ चला गया। अचानक ग्रिल उसके सिर पर गिर पड़ी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। परिवार की ओर से तुरंत उसे सिविल अस्पताल दसूहा में ले जाया गया जहां बच्चे के मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sunita sarangal

Related News