सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Mar 18, 2020 - 10:14 AM (IST)

सिरसा (विजय/ललित): सिरसा के सरकारी अस्पताल में सोमवार रात को एक युवक की मौत हो गई। मृतक जुकाम, खांसी व बुखार से पीड़ित बताया गया था।

युवक को कोरोना का संदिग्ध मरीज मानते हुए अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन की ओर से मरीज के सैंपल को जांच के लिए पुणे स्थित लैब में भेजा गया है। अस्पताल के सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि अभी सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं आई है। युवक की छाती में इंफैक्शन था, संभवत: इसी वजह से उसकी मौत हुई है।

जानकारी के मुताबिक सिरसा के एक निकटवर्ती गांव का 21 वर्षीय युवक प्राइवेट अस्पताल में उपचाराधीन था। गत दिवस ही उसे प्राइवेट अस्पताल से सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। युवक कुछ दिन पहले ही हरिद्वार से घूमकर लौटा था। युवक को कोरोना का संदिग्ध मानते हुए अस्पताल प्रशासन की ओर से उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया व उसके सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। रात्रि में युवक की मौत हो गई।

Vatika