करंट लगने से व्यक्ति की मौत, परिजनों ने फिरोजपुर रोड किया जाम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 05:30 PM (IST)

जलालाबाद(सेतिया): उपमंडल के अंतर्गत पड़ते गांव बाहमणीवाला में एक व्यक्ति की करंट लगने के साथ दर्दनाक मौत हो गई। मृतक पप्पू सिंह (34) पुत्र सुरैण सिंह अपने पीछे पत्नी, दो लड़कियां और एक बेटा छोड़ गया। 

परिवार वालों ने की जे.ई के खिलाफ कार्रवाई की मांग

जानकारी अनुसार पप्पू सिंह गांव में ही किसी टरांस्फार्मर पर स्विच काटने के लिए चढ़ा था और इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। गांव निवासियों ने उसे सिविल अस्पताल जलालाबाद में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृतघोषित कर दिया। उधर, पप्पू सिंह की मौत से गुस्साए परिवारिक सदस्यों तथा ग्रामीणों द्वारा सिविल अस्पताल के बाहर रोष धरना दिया गया और बिजली विभाग के जे.ई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। धरनाकारियों ने कहा कि ट्रांस्फार्मर में तकनीकी खराबी थी और उन्होंने एक दो बार जे.ई को कहा था लेकिन अमलीरूप में ट्रांस्फार्मर सही न होने के कारण पप्पू सिंह इस ट्रांस्फार्मर की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। वहीं रोष धरने को देखते हुए डीएसपी अमरजीत सिंह सिद्धू, एसएचओ अमीर खास गुरविंदर सिंह, थाना सदर हरदेव प्रीत सिंह तथा थाना वैरोका प्रभारी मंगल सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने धरनाकारियों को कार्रवाई का भरोसा दिया जिसके बाद धरना उठवाया गया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए फाजिल्का भेज दिया गया। 

Vaneet