दर्दनाक हादसा : ट्रेन की चपेट में आने से नौजवान की मौत
punjabkesari.in Monday, Sep 12, 2022 - 07:32 PM (IST)

श्री कीरतपुर साहिब (बाली): गांव नक्कियां में रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत जाने का मामला सामने आया है। श्री आनंदपुर साहिब जी.आर.पी. पुलिस के ए.एस.आई. जगजीत सिंह ने बताया कि उन्हें स्टेशन मास्टर श्री आनंदपुर साहिब ने सूचना दी थी कि ऊना-सहारनपुर सवारी गाड़ी के साथ गांव नक्कियां में एक व्यक्ति की रेलगाड़ी की चपेट में आ जाने से मौत हो गई, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे तथा उनके द्वारा मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अभी तक उक्त शव की शिनाख्त नहीं हुई। मृतक नौजवान की पेंट की जेब में से एक मोबाइल फोन मिला है, जो टूट चुका है जिसकी सिम निकाल कर अन्य मोबाइल में डाल कर पता करने का प्रयास किया जा रहा है।
उधर मौके पर एकत्रित हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि बहुत लोग बाहर से आकर यहां दरिया में नहाते हैं। जिस कारण पहले भी कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं पर लोग फिर भी नहीं हटते। आज भी उक्त नौजवान के साथ 2-3 नौजवान और थे, जो दरिया में नहा रहे थे तथा हादसा घटने के बाद तुरंत मौके से फरार हो गए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here