स्वाइन फ्लू से अबोहर के व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 06:42 PM (IST)

अबोहर(रहेजा): राज्य में फैले स्वाइन फ्लू की दस्तक अबोहर व आसपास के गांवों में होने से इस क्षेत्र में कुछ लोग इसकी चपेट में आने से अकाल मृत्यु का ग्रास बन चुके हैं। इसी के तहत स्थानीय गोबिंद नगरी निवासी एक व्यक्ति की आज सुबह स्वाइन फ्लू से श्रीगंगानगर के मेदांता अस्पताल मौत हो गई। वहां के डाक्टरों ने भी इस बात की पुष्टि की है। आज मृतक का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इधर इस मामले में सरकारी अस्पताल की लापरवाही की बात सामने आने पर एसडीएम पूनम सिंह ने कहा कि वे इस मामले की जांच करवाएंगी। अगर कोई दोषी पाया गया तो बनती कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी करीब 2 लोगों की अबोहर व गांव कधवाला अमरकोट में स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार गोबिंद नगरी गली नंबर 3 निवासी 35 वर्षीय संजय गर्ग पुत्र गणेश गर्ग के मामा प्रमोद मित्तल ने बताया कि उसके भांजे को 25 जनवरी को खांसी जुकाम व बुखार की शिकायत हुई तो यहां के एक निजी चिकित्सक को दिखाने पर उसे सरकारी अस्पताल में ईलाज करवाने की सलाह दी गई। जहां डाक्टरों ने पल्ला झाड़ते हुए उसे फरीदकोट रैफर कर दिया। लेकिन परिजन बेहतर ईलाज के लिए उसे फरीदकोट के बजाए गंगानगर के मेदांता अस्पताल ले गए। जहां इतने दिनों तक उसका ईलाज चलता रहा लेकिन 9 फरवरी की सुबह 7 बजकर 5 मिंट पर उसकी मौत हो गई। इसके बाद मेंदातां अस्पताल के डाक्टर अरूण कालडा की हिदायतों अनुसार मृतक संजय गर्ग का आज दोपहर पूरी सावधानीपूर्वक अतिम संस्कार कर दिया गया। संस्कार के दौरान परिजनों को ग्लबज व मास्क तथा अन्य लोगों को मास्क पहनाए गए। 
    

Vaneet