2 माह बाद होना था सेवामुक्त,पर पहले ही कह दिया दुनिया को अलविदा

punjabkesari.in Thursday, Jan 03, 2019 - 09:50 AM (IST)

तलवंडी साबो(मुनीश): गांव कोटभारा निवासी फौजी गुरमेल सिंह की लद्दाख में ड्यूटी दौरान मौत हो गई, उनका गांव में सरकारी सम्मान से संस्कार किया गया। फौजी सूबेदार गुरमेल सिंह (42) 5 सिख बटालियन में तैनात थे। वह पिछले लंबे समय से लद्दाख में ड्यूटी दे रहे थे। लद्दाख में पड़ रही अधिक ठंड के कारण उनके दिमाग की नाड़ी फट गई। उन्हें पी.जी.आई. में दाखिल करवाया गया जहां उनकी मौत हो गई। उनकी पार्थिव देह को गांव कोटभारा लाया गया जहां थाना कोटफत्ता से पुलिस तो पहुंच गई लेकिन सिविल प्रशासन का कोई अधिकारी गांव नहीं पहुंचा।

31 मार्च को होना था सेवामुक्त  
वह अपने पीछे मां-बाप, पत्नी के अलावा एक बेटा व बेटी छोड़ गए है। सूबेदार गुरमेल सिंह पिछले 25 साल से फौज में नौकरी कर रहे थे। इस वर्ष 31 मार्च को उन्होंने सेवामुक्त होना था। गांववासियों ने मांग की कि गुरमेल सिंह के परिवार को शहीद फौजी वाली सुविधाएं दी जाएं।

swetha