iPhone और Apple की घड़ी के लिए दोस्त को दी दर्दनाक मौत, ऐसी दरिंदगी सुन नहीं होगा यकीन

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2023 - 02:48 PM (IST)

पटियाला/नाभा (बलजिन्द्र/सतीश): नाभा सब-डिवीजन की पुलिस ने गुरजिन्दर सिंह उर्फ गैरी के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए इस मामले में उसके ही 2 दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एस.एस.पी. वरुण शर्मा ने बताया कि गुरजिन्दर सिंह उर्फ गैरी का कत्ल उसके दोस्त सिमरनजीत सिंह और करन कुमार सिंघी ने किया। दोनो को केस में नामजद करके गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि नाभा पुलिस को 17 अक्तूबर को एक शव गांव मैहस नहर की पटड़ी से मिली। जब शव को पहचान के लिए अस्पताल में रखने के बाद चैकिंग की तो उसकी जेब में से एक प्रदूषण की पर्ची मिली, यह वाहन अमरिन्दर सिंह निवासी अफसर कालोनी के नाम पर था। जांच करने पर पता लगा कि यह शव गुरजिन्दर सिंह उर्फ गैरी पुत्र भुपिन्दर सिंह निवासी गांव अजनौदा कलां थाना भादसों जि़ला पटियाला की है। इस मामले की जांच एस.पी इन्वेस्टीगेशन हरबीर सिंह अटवाल, एस.पी. ट्रैफिक जसवीर सिंह, डी.एस.पी नाभा दविन्दर अत्तरी और थाना कोतवाली नाभा के एस. एच. ओ. गुरप्रीत सिंह समराउ के नेतृत्व में शुरू की गई तो गुरजिन्दर सिंह का मोबाइल ले कर काल डिटेल की जांच की तो पाया कि गुरजिन्दर सिंह उर्फ गैरी और सिमरनजीत सिंह दोनों नशा करने के आदी थे। दोनों नशा छुड़ाओ केंद्र गोड ब्लेस फाउंडेशन ड्रग कौंसलिंग और रीहैबीलेशन सैंटर एच.बी.सी कालोनी गांव मंडाला (बरौंटीवाला) नजदीक बुराई हिमाचल प्रदेश में दाखिल थे। जहां इन दोनो की आपस में जान पहचान हुई थी।

गुरजिन्दर सिंह को उसके दोस्त सिमरनजीत सिंह और करन कुमार सिंघी ने 15 अक्तूबर को अपने घर हीरा महल में बुलाया और वहां उसका एप्पल का मोबाइल, घड़ी, मोटरसाइकिल और थैले वाला सामान और पैसे हड़पने की नियत के साथ सिमरनजीत सिंह और करन कुमार सिंघी ने योजना बना कर अपने घर में गुरजिन्दर सिंह उर्फ गैरी को जबरदस्ती नशा देकर मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। शव को खुर्द बुर्द करने के लिए स्कूटरी पर उठा कर मैहस पुल नहर के पास फैंक कर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके उनसे वारदात में इस्तेमाल करी गई स्कूटरी भी बरामद कर ली। इस मौके एस. पी इन्वेस्टीगेशन हरबीर सिंह अटवाल, डी.एस.पी नाभा दविन्दर अत्री, डी.एस.पी. राजपुरा सुरिन्दर मोहन और थाना कोतवाली नाभा के एस.एच.ओ. गुरप्रीत सिंह समराउ भी उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

News Editor

Kalash