दर्दनाक हादसे ने तबाह किया परिवार, पति-पत्नी की मौ/त

punjabkesari.in Thursday, Jun 13, 2024 - 02:38 PM (IST)

पातड़ा : पातड़ा-नरवाणा हाईवे पर स्थित गांव पैंद के पास आज कार और मोटरसाइकिल की भयानक टक्कर के दौरान मोटरसाइकिल सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बलविंदर सिंह निवासी गांव नूरपुर थाना पातड़ां अपनी पत्नी अमरजीत कौर के साथ मोटरसाइकिल पर पातड़ा-नरवाणा हाईवे पर गांव पैंद के बस स्टैंड के पास जा रहा था, जहां एक कार ने उनके मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत पातड़ा के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अमरजीत कौर (58) को मृत घोषित कर दिया।

दूसरी ओर बलविंदर सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद राजिंदरा अस्पताल, पटियाला रेफर कर दिया गया था, जहां जख्मों का दर्द न सहते हुए बलविंदर सिंह (58) की भी मौत हो गई। थाना शुतराणा के इंचार्ज प्रशोतम शर्मा ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News