कनाडा में पंजाबी युवक की दर्दनाक मौ/त, सात महीने पहले ही गया था विदेश

punjabkesari.in Tuesday, Feb 06, 2024 - 04:03 PM (IST)

झबाल : रोजी-रोटी और परिवार के बेहतर भविष्य को मुख्य रखते हुए आज से सात महीने पहले गांव पंजवड़ के कनाडा गए एक युवक की सड़क हादसे में मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए मृतक लड़के के पिता मलकीयत सिंह निवासी पंजवड़ कलां ने बताया कि उसने अपने बेटे सुबेग सिंह उर्फ सोनू उम्र 33 वर्ष को सात महीने पहले 25 लाख रुपये का कर्ज लेकर कनाडा रोजी-रोटी की खातिर भेजा था।      

सुबेग सिंह की शादी चार साल पहले शरणप्रीत कौर से हुई थी, उनकी एक तीन साल की बेटी है। सुबेग सिंह की दो बहनें और दो भाई हैं। सुबेग सिंह कनाडा में ट्रक ड्राइवर का काम करता था, जहां बीते दिनों उसकी ट्रक में भरे पत्थर के स्लैब उतारते समय स्लैब के नीचे आने से हादसा हो गया, जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई। परिवार के अनुसार मृतक युवक सुबेग सिंह के शव का अंतिम संस्कार कनाडा में ही किया जा रहा है।     

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

News Editor

Kalash