अमृतसरः आईसोलेशन वार्ड में भर्ती 2 शकी मरीजों की मौत

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 10:13 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): गुरु नानक देव अस्पताल में रखे गए कोरोना पॉजीटिव मरीजों ने खूब हंगामा किया। घर जाने की जिद पर अड़े इन मरीजों ने भूख हड़ताल शुरु कर दी है। वहीं गुरु नानक देव अस्पताल की कोरोना आईसोलेशन वार्ड में दाखिल दो शकी मरीजों की मौत हो गई है। दोनों लाशों का कोरोना संबंधी सैंपल लेकर जांच के लिए सरकारी मैडीकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैबोरेट्री में भेजे गए हैं। दोनों मरीज गुरदासपुर के रहने वाले हैं। जानकारी अनुसार 55 वर्षीय विजय कुमार और 38 वर्षीय रणजीत सिंह को बीते दिन सांस लेने में मुश्किल हो रही थी, जिसके चलते उन्हें बटाला गुरदासपुर से गुरु नानक देव अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। अभी इन मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है। आईसोलेशन वार्ड के डॉक्टर ने बताया कि संबंधित जिले के सिविल सर्जन को सूचना दे दी गई है और मृतक लाशों को उन्हें देने के लिए बॉडी को सील कर दिया गया है। 

जानकारी अनुसार कार्डियो थोरैसिक वार्ड में 23 कोरोना मरीजों को रखा गया है, जिनके कोरोना संबंधी कोई लक्षण नहीं है लेकिन उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वार्ड के इंचार्ज डॉ. हरप्रीत सिंह ने बताया कि विभाग के निर्देशों के अधीन वार्ड में मौजूद कोरोना मरीजों में से 2 की रैंडम सैंप्लिंग की गई है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है लेकिन उक्त मरीज आज घर जाने की जिद को लेकर काफी बेचैन हो गए हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News