विदेश में 4 युवाओं की फांसी की सजा होगी माफ, हत्या मामले में UAE की जेल में बंद

punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2023 - 05:21 PM (IST)

पंजाब डेस्क : हत्या मामले में भारत-पाकिस्तान के 4 युवाओं की फांसी की सजा माफ होने की सूचना है। अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से ऊपर उठकर देश-विदेश में जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर जनसेवा की नई मिसाल कायम करने वाले प्रख्यात व्यवसायी डॉ. एसपी सिंह ओबराय, एक भारतीय और 3 पाकिस्तानी युवकों की आज शारजाह में फांसी माफ होने की पक्की उम्मीद है। इन चारों युवकों को 2019 से शारजाह में एक और भारतीय युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इन युवाओं में भारतीय पंजाब के गुरदासपुर जिले से संबंधित गुरप्रीत सिंह और पाकिस्तानी पंजाब से संबंधित राव मोहम्मद आदिल, राणा ताबिश राशिद और आदिल जावेद चीमा शामिल हैं। गुरदासपुर जिले के गुरप्रीत सिंह के परिवार ने सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट की अमृतसर इकाई से संपर्क करने के बाद, डॉ. एसपी ओबेरॉय ने इस मामले को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया।

2 साल की सुनवाई के बाद शारजाह कोर्ट ने इन चारों युवकों को मौत की सजा सुनाई। मारे गए युवक के माता-पिता से लंबे समय तक संपर्क करने के बाद, डॉ. एसपी सिंह ओबेरॉय उन्हें ब्लड मनी स्वीकार करने के लिए सहमत करने में कामयाब रहे। इस समझौते के बाद शारजाह कोर्ट में जजों की मौजूदगी में डॉ. ओबेरॉय ने पीड़ित परिवार को ब्लड मनी के तौर पर 2 लाख दराम (करीब 46 लाख भारतीय रुपए) मृतक युवक की पत्नी और भाई को सौंपे और इस रकम को माननीय न्यायाधीश जजों के आदेशों के मुताबिक 5 हिस्सों में फंड के मृतक के परिवार से आरोपी युवकों के लिए फांसी की सजा माफी के लिए प्रवानगी हासिल की है। 

डॉ. ओबेरॉय ने कहा कि शारजाह कोर्ट ने अब अंतिम फैसला सुनाने के लिए अगली सुनवाई 22 जनवरी 2024 को तय की है और उस दिन इन युवाओं की रिहाई की पूरी संभावना है। गौरतलब है कि शरिया कानून के मुताबिक, अगर दोनों पक्षों के बीच समझौते के बाद ब्लड मनी को अदालत में जमा करने की अनुमति दी जाती है, तो यह समझा जा सकता है कि फांसी माफ होनी तय है। डॉ. ओबराय ने विदेशों और खासकर खाड़ी देशों में रोजगार की तलाश में आने वाले युवाओं से भी अपील की कि वे किसी भी तरह के अपराध से दूर रहें। शारजाह कोर्ट में ब्लड मनी लेने के आरोपी चारों युवकों को मौत की सजा से बचाने के समझौते के बाद आरोपी भारतीय और पाकिस्तानी युवकों के परिवारों ने भी डॉ. एसपी सिंह ओबेरॉय को धन्यवाद किया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini