पंजाब में पिछले 24 घंटों दौरान 61 ने तोड़ा दम, मौत के आंकड़ों में यह जिला आया पहले नंबर पर

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 10:23 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): पंजाब में कोरोना महामारी काबू में नहीं आ रही है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि राज्य में रोजाना 3000 से ज्यादा नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। शनिवार को भी 3300 मरीज पॉजिटिव पाए गए और 61 और लोगों की मौत हो गई। 

राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 269776 पर पहुंच गया है जबकि अब तक 7453 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। राज्य में एक्टिव मरीजों की बात करें तो मोहाली पहले स्थान पर है, जहां कोरोना के 5009 एक्टिव मरीज हैं। दूसरे नंबर पर जालंधर (3332 मरीज), तीसरे नंबर पर लुधियाना (3298 मरीज) और चौथे नंबर पर अमृतसर (3089 मरीज) है।

वहीं अब तक लुधियाना में सबसे ज्यादा 1200 मौतें कोरोना की वजह से हो चुकी हैं और दूसरे नंबर पर जालंधर है जहां अब तक 979 और तीसरे नंबर पर अमृतसर में 752 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal