कर्ज माफी समागम पर नहीं पहुंचे कैप्टन, मजीठिया ने ली चुटकी

punjabkesari.in Friday, Apr 13, 2018 - 11:57 AM (IST)

अमृतसरः अपने बेबाक अंदाज से जाने जाते अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने पंजाब के सीएम द्वारा कर्ज माफी कार्यक्रम में हिस्सा ने लेने को लेकर चुटकी ली है। कैप्टन की कांग्रेस पंजाब प्रधान से नाराजगी जगजाहिर होने को लेकर मजीठिया ने कहा कि लगता है मुख्यमंत्री साहिब रूठ गए है। उन्होंने कहा वैसे भी कर्ज माफी कार्यक्रम पूरी तरह फेल है,लगता है कैप्टन भी इस बात को समझ गए है। ना पेंशन मिलती, न शगुन, न ही घर -घर नौकरी जिसे लेकर लो सरकार से रूठ चुके हैं। उन्होंने कहा पार्टी के आपसी कलह खत्म नहीं होते वे जनता पर क्या ध्यान देगी। जाखड़ और कैप्टन में से कौन रूठा, समझ नहीं लगती । मजीठिया ने कहा कि समय आने पर सरकार की पॉलिसियों पर टिप्पणी करूंगा। रेत की बढ़ी कीमतों पर मजीठिया ने कहा कि इसके भाव आसमान छू रहे हैं। इतना ही नहीं स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू के रोडरेज केस को लेकर उन्होंने कहा सिद्धू कितने दिनों का मेहमान उसका केस ही बताएगा।


स्मरण रहे कि गत दिवस संगरुर के भवानीगढ़ में कांग्रेस ने चौथा कर्ज माफी समारोह रखा था लेकिन हैलीकॉप्टर में आई तकनीकी गड़बड़ी कारण कैप्टन वहां नहीं पहुंच पाए। सुनने में ये भी आया था कि पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ के साथ उनकी नाराजगी जग जाहिर हो गई है जिसके चलते कैप्टन ने ये दौरा बहाने से रद्द कर दिया है। इस घटना को गत दिवस जाखड़ की मुख्यमंत्री के सुरक्षा विभाग द्वारा की गई  बेइज्जती के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है। वहीं इस घटनाक्रम को एक नया मोड़ देते सुनील जाखड़ कर्ज राहत कार्यक्रम के लिए स्टेज पर पहुंचे। 


 

Punjab Kesari