पंजाब सरकार चालू वित्तीय वर्ष के पहले 3 माह में लिया अरबों का कर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 02:05 PM (IST)

चंडीगढ़:पंजाब सरकार चालू वित्तीय वर्ष के पहले 3 माह में 3742 करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है। यह पिछले साल की अपेक्षा 1649 करोड़ रुपए ज्यादा है। राज्य के वित्त विभाग के आंकड़ों के मुताबिक वित्तीय समस्याओं को देखते हुए इस साल अप्रैल दौरान 341 करोड़, मई में 1529 करोड़ और जून में 1870 करोड़ का कर्ज मार्किट से लिया गया है। 

राज्य सरकार की तरफ से इस लिए गए कर्ज से मुलाजिमों के डी. ए. की किस्त के पुराना बकाए और अदायगी करने के इलावा बहुत सारी दूसरी रुकी अदायगियां भी की गई हैं।  इस कारण राज्य को आगामी माह में वित्तीय समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।  मौजूदा माली हालत कारण राज्य सरकार के लिए बिजली बोर्ड को सब्सिडी की समय पर अदायगी और मुलाजिमों को दी जाने वाली डी. ए. की किस्त बड़ी चुनौती बनी हुई है। 

swetha