कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या, सदमे में पूरा परिवार

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 01:00 PM (IST)

तलवंडी साबो (मनीष): पंजाब के किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए दिल्ली में संघर्ष कर रहे हैं तो पंजाब में कर्ज़े में दबे किसानों की तरफ से ख़ुदकुशी का सिलसिला भी लगतार जारी है। सब-डिविज़न तलवंडी साबो के गांव लेलेवाला में एक नौजवान किसान ने कर्ज़े से तंग आ कर ज़हरीली वस्तु निगल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक किसान के परिवार के पास केवल दो एकड़ ज़मीन और सिर पर करीब 6 लाख रुपए का कर्ज़ है। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। मृतक के रिश्तेदारों ने सरकार से मृतक किसान के परिवार का सारा कर्ज़ माफ करके आर्थिक मदद करने की मांग की है।

बता दें कि मृतक किसान की परेशानी इतनी बढ़ गई कि किसान ने खेत में ज़हरीली वस्तु निगल कर अपनी जीवन लीला ख़त्म कर ली है। मृतक अपने पीछे अपने बूढ़े माता-पिता पत्नी और दो बच्चे को छोड़ गया है। मृतक के रिश्तेदारों ने कहा कि सुखदरशन सिंह के घर के हालात बहुत बुरे हैं। उन्होंने सरकार से मृतक किसान के परिवार की आर्थिक मदद करने और सारा कर्ज़ माफ करने की मांग भी की है। उधर तलवंडी साबो पुलिस ने मृतक की लाश का शहीद बाबा दीप सिंह सिविल अस्पताल में पोस्टमारट करवाने के बाद लाश वारिसों के हवाले कर दी है और 174 की करवाई करके मामले की जांच शुरू कर दी है।  

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak