कर्जा माफी के दूसरे पड़ाव में 7213 किसानों का 29.17 करोड़ का कर्जा माफ

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 08:56 AM (IST)

बठिंडा (विजय): पंजाब सरकार द्वारा कर्जा माफी स्कीम तहत दूसरे पड़ाव में आज जिला बठिंडा के  7213 किसानों को 29.17 करोड़ की कर्जा माफी दी गई। सितम्बर 2018 तक राज्य के सभी 10.45 लाख किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा।

ये विचार वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने जिला स्तरीय कर्जा माफी समागम की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि पहले पड़ाव में जिला बठिंडा की 194 सहकारी सोसायटियों अधीन आते 12,560 किसानों का 38 करोड़ 34 लाख रुपए का कर्जा माफ किया गया था। उन्होंने सहकारी बैंकों की सराहना करते हुआ कहा कि दूसरे पड़ाव के तहत आते 7213 किसानों का कर्जा माफी उनके बैंक खातों में तबदील कर दी गई है। बादल ने कहा कि किसानों का कर्जा माफ करने के लिए पंजाब सरकार ने विभिन्न बैंकों से 10 हजार करोड़ का कर्जा लिया है। 

उन्होंने कहा कि प्रांत के 10.45 लाख किसानों पर 10 हजार करोड़ का कर्जा है। इसमें 4 हजार करोड़ का कर्जा सहकारी बैंकों का है और 6 हजार करोड़ का कर्जा अन्य सरकारी व गैर-सरकारी बैंकों का है।  इस  अवसर पर बादल ने 8 किसानों को कर्जा माफी चैक बांटे। 

Sonia Goswami