टोल टैक्स पर लोगों को दी राहत, इन टोल प्लाजों पर रेट न बढ़ाने का लिया फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Jan 04, 2022 - 09:54 PM (IST)

जालंधर : राज्य में नैशनल हाईवे आफ अथारिटी द्वारा कुछ शहरों जैसे जालंधर, अमृतसर व चंडीगढ़ के टोल प्लाजों पर 31 मार्च तक रेट नहीं बढ़ाने का फैसला लिया गया है। जानकारी के अनुसार केंद्रीय परिवहन विभाग द्वारा इन तीनों शहरों के 5 टोल प्लाजों चंडीगढ़ के घुलाल व भागो माजरा, अमृतसर जिले के ढिलवां व निजारपुरा और जालंधर के बेहराम टोल प्लाजा पर 31 मार्च तक रेट न बढ़ाने का फैसला लिया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से राज्य में टोल के बढ़ाए गए रेट वापस लेने की मांग की गई थी जिसके बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सी.एम. चन्नी को पत्र जारी कर इन टोल प्लाजों पर रेट न बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। 

बता दें कि राज्य में किसानों के आंदोलन के खत्म होते ही नैशनल हाईवे आफ अथारिटी ने टोल प्लाजों पर नए रेट से वसूली करनी शुरू कर दी थी, जिसके बाद लोगों की जेबों पर भारी-भरकम बोझ पड़ रहा था। लेकिन सरकार द्वारा वाहन चालकों को कुछ राहत देते हुए उक्त टोल प्लाजों पर रेट न बढ़ाने का फैसला लिया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Subhash Kapoor