Unlock 4: पंजाब में अब 24 घंटे खुल सकेंगी chemist shops व Lab, कर्फ़्यू में भी छूट

punjabkesari.in Thursday, Sep 03, 2020 - 05:35 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब मे बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फ़ैसला लिया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा लिए गए फ़ैसले के दौरान राज्य में अब 24 घंटे अस्पताल, लैब और मैडिकल स्टोर खुल सकेंगे। कैप्टन सरकार ने इस संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर दी है। आदेशों के मुताबिक अब अस्पताल, लैब डायगनोस्टिक सैंटर और कैमिस्ट स्टोर की दुकानें 24 घंटे खुल सकतीं हैं। पंजाब सरकार की तरफ से इन्हें कर्फ़्यू में भी छूट दे दी गई है।

बता दें कि पंजाब सरकार की तरफ से गत दिवस पंजाब में अनलाक4.0 को लेकर नई गाइडलाइनज जारी की गई थीं। इसके मद्देनज़र यह गाइडलाइनज 1 सितम्बर 2020 से लेकर 30 सितम्बर तक लागू की हैं। पंजाब के 5 जिलों में ऑड-ईवन का फार्मूला ख़त्म कर दिया गया है। कोविड के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने सोमवार को अपनी सरकार के फ़ैसले का ऐलान करते हुए शहरी क्षेत्रों में पाबंदियां जारी रखने का फ़ैसला किया है जिसमें राज्य के सभी 167 म्यूंसिपल कस्बों में हफ्ते के अंत में लॉकडाऊन और सितम्बर महीने के अंत तक समूह शहरों में रात 7 से लेकर सुबह 5बजे तक कर्फ़्यू रहेगा।

Vatika