दिपाली 5 गोल्ड मैडल जीतकर बनी Golden Girl, परिवार में खुशी की लहर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 01:42 PM (IST)

संगरूर (बेदी): जालंधर में गत दिनों हुई 43वीं पंजाब स्विमिंग एंड वाटर फ्लो चैंपियनशिप में संगरूर के बग्गूआना की रहने वाली दिपाली अत्तरी ने शानदार प्रदर्शन करते इस चैंपियनशिप में 5 गोल्ड मैडल अपने नाम करके गोल्डन गर्ल का खिताब अपने नाम किया है।
दिपाली की इस प्राप्ति पर जहां उसके परिवार में खुशी की लहर है, वहीं एस.एस.पी. मनदीप सिंह सिद्धू द्वारा दिपाली का विशेष तौर पर सम्मान किया गया। बातचीत करते दिपाली के कोच परमिंद्र सोनू का कहना है कि दिपाली ने इससे पहले भी कई तैराकी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करके कई मैडल अपने नाम किए हैं। 8, 9 व 10 जून को जालंधर में हुई तैराकी चैंपियनशिप में दिपाली ने 200 मीटर बैक स्ट्रोक में 2.56 के मुकाबले समय 2.53, 100 मीटर बैक स्ट्रोक 1.20 के मुकाबले 1.17, 50 मीटर बैक स्ट्रोक में 36.18 के मुकाबले 34.7, 100 मीटर फ्री स्टाइल 1.10 के मुकाबले 1.9 और 50 मीटर फ्री स्टाइल में 31.68 के मुकाबले 30.2 के समय में पूरा करके अपने नाम 5 नए रिकार्ड कायम किए।

उन्होंने दावा करते कहा कि 1997 के बाद ऐसी शानदार प्राप्ति पंजाब में पहली बार किसी चैंपियन ने हासिल की है। पंजाब पुलिस में ए.एस.आई. पद पर सेवा निभा रहे दिपाली के पिता राजवंत ने कहा कि उनको अपनी बेटी की शानदार प्राप्ति पर मान है। दिपाली ने कहा कि वह अपनी इस प्राप्ति का श्रेय अपने माता-पिता को देती है उनके द्वारा दिए हौसले से ही वह आगे बढ़ रही है। इसके अलावा उसके कोच परमिंद्र सोनू की इस सफलता में बड़ी भूमिका है। उसने कहा कि अब उसकी नजर राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों पर है, जिसमें भी वह शानदार प्रदर्शन करके अपने माता-पिता व जिला संगरूर का नाम रोशन करेगी।

Anjna