मनप्रीत के साले ने सुखबीर-हरसिमरत व मजीठिया को भेजा मानहानि नोटिस

punjabkesari.in Saturday, May 26, 2018 - 09:15 AM (IST)

बठिंडा: वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के नजदीकी रिश्तेदार व कांग्रेसी नेता जैजीत सिंह जौहल ‘जोजो’ ने हाईकोर्ट के अपने वकीलों के जरिए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, पूर्व मंत्री बिक्रमजीत सिंह मजीठिया, दलजीत सिंह चीमा प्रवक्ता अकाली दल व एक पंजाबी न्यूज चैनल के एम.डी. को कानूनी नोटिस भेजकर सियासी धमाका कर दिया है जिसका कारण विरोधियों द्वारा ‘जोजो टैक्स’ शब्द का बार-बार प्रयोग करना है। इस मुद्दे को लोकसभा चुनाव 2019 का एक हिस्सा भी माना जा रहा है ताकि बादलों को अदालती कार्यों में अधिक से अधिक उलझाया जा सके। 


एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बादलों, मजीठिया, चीमा आदि को कानूनी नोटिस भेजना उनका निजी या मनप्रीत सिंह बादल का फैसला नहीं, बल्कि पूरी कांग्रेस का है। सलाह मशविरे के बाद ही यह कदम उठाया गया है। जोजो जौहल  ने  कहा  कि उन्होंने उक्त को कानूनी नोटिस भेजा है। अगर एक हफ्ते के अंदर-अंदर उक्त नेताओं ने अपने बयान वापस लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी न मांगी तो वह हाईकोर्ट में 15 करोड़ रुपए का मानहानि दावा दायर करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News