डिफॉल्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई! काटे जा रहे कनेक्शन

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 10:44 AM (IST)

खरड़ (अमरदीप): पावरकॉम ने डिफॉल्टरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस अभियान के तहत पावरकॉम ने करोड़ों रुपये के बकाया बिल वसूले हैं। एडिशनल एस.डी. वितरण मंडल खरड़ के एक्सईएन इंदरप्रीत सिंह ने बताया कि उन्होंने इस अभियान के लिए 8 एस.डी.ओ. की एक टीम बनाई है। टीम ने खरड़, कुराली, मोरिंडा, न्यू चंडीगढ़, माजरा इलाकों में जाकर बिजली बिल अदा न करने वाले डिफॉल्टरों पर कार्रवाई करते हुए 300 से ज़्यादा बिजली मीटरों के कनेक्शन काट दिए। इन डिफॉल्टरों से पावरकॉम ने 2 करोड़ रुपये की वसूली करनी है जिसमें अब तक 1.23 करोड़ रुपये की वसूली की जा चुकी है।    

बकाया बिजली बिल अदा करें दुकानदार

उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं, खासकर दुकानदारों से अपील की है कि अगर उनके बिजली बिल बकाया हैं तो वे तुरंत अपना बिल चुका दें। ऐसा देखा गया है कि दुकानदारों और पॉश सोसायटियों में रहने वाले लोगों के बिजली बिल काफी ज्यादा बकाया हैं। वे बिल चुकाए बिना बिजली का उपभोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News