रक्षा मंत्री निर्मला सीतारम ने हुसैनीवाला में बनाया गया पुल किया राष्ट्र को समर्पित

punjabkesari.in Sunday, Aug 12, 2018 - 11:33 AM (IST)

  फिरोजपुर(कुमार): फिरोजपुर के हुसैनीवाला अंतर्राष्ट्रीय  बार्डर पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने आर्गेनाइजेशन (बी.आर. ओ.) की ओर से चेतक प्रोजैक्ट के अंतर्गत सतलुज दरिया पर बनाए गए 280 फुट लंबे पुल को राष्ट्र को समर्पित किया।

इस पुल को 1971 के भारत-पाक युद्ध में उड़ा दिया गया था। इस अवसर पर लैफ्टीनेट जनरल हरपाल सिंह,डायरैक्टर  जनरल सीमा सड़क संगठन लैफ्टीनेट जनरल सुरिंद्र सिंह,सांसद शेर सिंह घुबाया तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।इस मौके पर पर रक्षा मंत्री ने कहा हुसैनीवाला हैड पर बने इस पक्के पुल के निर्माण से न सिर्फ सेना को बल्कि फिरोजपुर इलाके में  रहने वाले लोगों को भी फायदा होगा। हुसैनीवाला शहीदों  का पवित्र स्थल है। जहां शहीद भगत सिंह,राजगुरू,शहीद सुखदेव तथा अन्य देशभक्तों के स्मारक हैं। इस पुल का उद्घाटन करके उन्होंने बेहद खुशी महसूस हो रहा है।इस अवसर पर उन्होंने शहीदी स्मारक पर शहीदों को श्रद्धाजंलि भी अर्पित की। मालूम हो कि बार्डर रोड आर्गेनाइजेशन की तरफ से 280 फुट लंबे इस पुल को 2 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत के साथ तैयार किया गया है। इसका फायदा फिरोजपुर और हुसैनीवाला बार्डर तथा सरहदी गांवों के निवासियों को मिलेगा।

swetha