कनाडा भेजने के नाम पर हजारों की ठगी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 08:10 PM (IST)

बठिंडा (अबलू): गुरप्रीत कौर पुत्री दर्शन सिंह निवासी गांवा बांदर जिला मोगा ने एस.एस.पी. बठिंडा को लिखित में शिकायत दी कि  एक अकैडमी ने उससे कनाडा भेजने के नाम पर ठगी की। हजारों रुपए अदा करने के बाद भी उसकी फाइल को रिजैैक्ट कर दिया गया।

आज बठिंडा प्रैस क्लब में पत्रकारों को उसने बताया कि उसने बी.एस.सी. मैडीकल व आइलैट्स की पढ़ाई की है। बठिंडा के बस स्टैंड के पीछे एक अकैडमी चलाई जा रही है जिसमें उसने भरोसा कर विदेश जाने के लिए 13 लाख में सौदा तय किया और 10 हजार रुपए उसने मैडीकल के लिए व 27 हजार रुपए फाइल लगाने के बाद दे दिए। फरवरी 2018 में इन्होंने फाइल लगा दी लेकिन मार्च में कहा फाइल रीजैक्ट हो गई। इस कारण उससे अकैडमी ने धोखा किया है। 

जब इस संबंधी अकैडमी की प्रमुख जसवीर कौर से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि गुरप्रीत कौर के सभी आरोप गलत हैं और उससे कोई भी किसी प्रकार की ठगी नहीं की है, फाइल रीजैक्ट होने का कारण सही तरीके से फाइल न भरना या कोई अन्य कारण हो सकता है। 

Punjab Kesari