धरी की धरी रह गई डिग्रियां, बेरोजगारी से हारे नौजवान ने किया वह जो सोचा न था

punjabkesari.in Friday, Jan 13, 2023 - 12:42 PM (IST)

तपा मंडी (मेशी, हरीश) : गांव ढिल्लवां एक बेरोजगार युवक द्वारा गांव की अनाज मंडी में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने की सूचना मिली है है। पुलिस ने जांच के तहत कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार गांव ढिल्लवां घुन्नस रोड पर अनाज मंडी में लाइट टावर के नजदीकी गांव में आकाशदीप सिंह (21) पुत्र जगसीर सिंह लालड़ू पत्ती ने रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना का उस समय पता लगा जब गांव वासी सुबह के समय अनाज मंडी से गुजर रहे थे।  परिजनों के अनुसार वह पिछले कई दिनों से नौकरी नहीं मिलने से परेशान था क्योंकि मृतक ने पंजाब सरकार की पुलिस भर्ती सहित विभिन्न पदों पर आवेदन किया था, लेकिन सफलता नहीं मिलने के कारण निराशा का सामना करना पड़ा।

मृतक युवक ने यूनिवर्सिटी ढिल्लवां से पढ़ाई की थी, जो नौकरी की तलाश में था और अपनी घरेलू जिम्मेदारियों के साथ अपने परिवार पर पड़े कर्ज के बोझ से मुक्ति पाना चाहता था। उसने इस भारी बोझ से छुटकारा पाने के लिए रात में घर से बाहर निकलकर आत्महत्या का रास्ता चुन लिया। सूचना पुलिस को दी गई। इस मौके पर गांव के सरपंच लखवीर सिंह लक्खा, सरपंच जुगिंदर सिंह बराड़, समाजसेवी मेवा सिंह, पंच सौदागर सिंह, मैनेजर सुखविंदर सिंह, सरपंच करमजीत सिंह, पंच करमजीत सिंह, लखविंदर सिंह, पूर्व पंच संत राम व भजन सिंह मौजूद रहे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Urmila