पंजाब पैंशनर्ज फ्रंट संगरूर का शिष्टमंडल एस.एम.ओ. से मिला

punjabkesari.in Sunday, Jul 29, 2018 - 05:22 PM (IST)

संगरूर(विवेक सिंधवानी, यादविंद्र): सीनियर मैडीकल अधिकारी की ओर से मांगों संबंधी भेजे गए आह्वान संबंधी आज एस.एम.ओ. कृपाल सिंह के कार्यालय में पंजाब पैंशनर्ज फ्रंट के प्रधान अर्जुन सिंह की अध्यक्षता में शिष्टमंडल अधिकारी को मिला। बैठक बड़े सद्भावनापूर्वक माहौल में हुई। 

बैठक के दौरान एस.एम.ओ. की ओर से भरोसा दिया गया कि आऊटडोर ट्रीटमैंट रजिस्ट्रेशन के लिए पहले ही सीनियर सिटीजन/पैंशनर्ज के लिए अलग विंडो है। पैंशनर्ज फ्रंट की मांग को मुख्य रखते हुए आऊटडोर ट्रीटमैंट पर्ची पर पी.पी.ओ. नंबर दर्ज कर दिया जाया करेगा ताकि अन्य जरूरतों जैसे टैस्ट या अस्पताल की और कार्रवाई में बार-बार पी.पी.ओ. नंबर की मांगों से छुटकारा पाया जा सके। इन मरीजों को पहल के आधार पर डाक्टर अटैंड करेंगे ताकि लंबे समय तक बारी का इंतजार नहीं करना पड़े। एस.एम.ओ. ने यह भी भरोसा दिया कि डाक्टरों की ओर से वही दवाइयां इलाज हेतु लिखी जाएंगी जो अस्पताल में उपलब्ध होंगी। इस समय अस्पताल में 200 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध हैं जो मरीजों को दी जाती हैं व 50 और किस्म की दवाइयों का प्रबंध जल्दी हो रहा है। इस अवसर पर सरप्रस्त जगदीश शर्मा, बलबीर सिंह, लीला सिंह, तारा सिंह, हरबंस सिंह व अशोक कुमार आदि भी उपस्थित थे। 

Des raj