दिल्ली व पंजाब सी.एम. की योगशाला के बीच भाजपा का रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 05:15 PM (IST)

पटियाला : दिल्ली और पंजाब के सी.एम. आज पटियाला में सीएम की योगशाला प्रोग्राम की शुरूआत करने पहुंचे, वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से उनके आगमन पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह की सपुत्री बीबा जै इंदर कौर की ओर से यह धरना प्रदर्शन किसानों की बरसात के चलते हुई खराब फसलों को लेकर किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार दावे कर रही है कि वह किसानों को मुआवजा दे रही हैं लेकिन मेरे पीछे बहुत सारे ऐसे किसान हैं जिनके यहां पर अभी तक कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा। उन्होंने सी.एम. साहब के साथ मिलने का समय मांगा था, लेकिन प्रशासन उन्हें मिलने नहीं दे रहा।

Content Writer

Subhash Kapoor