Delhi Blast Case में कश्मीर में बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी की मां व भाई Detain
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 12:19 PM (IST)
पंजाब डेस्क : दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार धमाके की जांच अब जम्मू-कश्मीर तक पहुंच गई है। जांच एजेंसियों ने पुलवामा और शोपियां जिलों में देर रात छापेमारी करते हुए मुख्य आरोपी बताए जा रहे डॉ. उमर नबी के परिवार के कई सदस्यों को हिरासत में लिया है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने उमर नबी की मां शमीमा बानो के साथ-साथ उनके दो भाइयों आशिक अहमद और जहूर अहमद को भी हिरासत में लिया है। इसके अलावा उमर के अन्य दो भाई टिप्पर चालक तारिक अहमद डार और आमिर को भी पूछताछ के लिए शोपियां से श्रीनगर लाया गया है।
जांच के दौरान पता चला है कि विस्फोट में इस्तेमाल की गई कार उमर नबी की ही थी। तारिक अहमद ने पूछताछ में बताया कि यह कार पुलवामा के एक व्यक्ति ने खरीदी थी और बाद में उमर को दी गई थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने उनके रिश्तेदारों के घरों से 12 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। साथ ही शोपियां के नादिगाम इलाके में इमरान नामक व्यक्ति के घर पर भी तलाशी ली गई।
जांच एजेंसियों का कहना है कि उमर नबी पहले भी एक ऐसे नेटवर्क का हिस्सा रह चुका है, जिसका खुलासा जम्मू-कश्मीर और हरियाणा पुलिस ने किया था। उस कार्रवाई में करीब 2900 किलोग्राम विस्फोटक बरामद हुआ था। दिल्ली धमाके में अब तक 9 लोगों की मौत और 20 से अधिक के घायल होने की पुष्टि हुई है। सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस साजिश में और कौन-कौन शामिल था और नेटवर्क कहां-कहां तक फैला हुआ है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

